उम्र की आखिरी पड़ाव में चल रहे लोग घर से वोट डालेंगे, जाने क्या है काशीपुर एसडीएम की तैयारी
अज़हर मलिक
काशीपुर : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए काशीपुर प्रशासन ने अपनी कमर कसीली है और प्रशासन द्वारा लगातार सभी राजनीति पार्टियों के पदाधिकारी के साथ मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। और आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की
https://thegreatnews.in/u-s-nagar/vaari-kursi-your-desire-is-also-amazing/
आप को बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई ऐसे में प्रशासन लोगों से लगातार आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील कर रहा है और इसी के चलते काशीपुर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की गई और बैठक में सभी राजनीति पार्टियों के बैनर और जनसभाओं करने के लिए अनुमति की बात कही और बड़ी मात्रा में पैसा लेकर कहीं जा रहे हैं तो ज़रूरी जरूरी कागजात भी अपने साथ लेकर जाए।
साथ ही इस में बैठक में अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में चल रहे सिटीजन और विकलांग लोगों के लिए घर बैठे वोटिंग करने की व्यवस्था के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं और जरूरी लोगों के लिए वहां की व्यवस्था की गई, सभी राजनीति पार्टियों के नेताओं को काशीपुर क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या बताई गई साथ ही वोटिंग का रोड मैप भी तैयार किया गया।
[…] https://thegreatnews.in/kashipur/people-in-their-last-stages-of-life-will-vote-from-home-know-what-i… […]