Advertisements

ब्लैकबोर्ड पर गुरु शिष्य की लव स्टोरी कोचिंग टीचर से लव कांड

 

 

Advertisements

मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी तो आपने जरूर सुनी होगी आज भी मटुकनाथ को जूली का इंतजार है। लेकिन जीस प्रेम कहानी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। वो बेतिया से सामने आए थे। फर्क बस इतना ही है कि मटुकनाथ की जगह चंदन है और जूली की जगह अंजलि है, जो इंटरमीडिएट की छात्रा है। दोनों ने मिलकर कोचिंग के क्लास रूम में ब्लैकबोर्ड पर मोहब्बत की ऐसी कहानी लिखी है की जान खतरे में पड़ गई है। जिसके बाद अंजलि ने 2 मिनट 27 सेकंड का वीडियो जारी कर प्रशासन से अपने पति के परिवार वालों पर कार्रवाई ना करने की अपील की है और पिता के आरोपों को झूठा बताया है। जिसके बाद इन टीचर का लव वाला कांड ।

 

 

देखें मर्यादा की दीवार को लांघ देवी गुरु और शिष्य के रिश्तों को दरकिनार करते हुए ब्लैक बोर्ड में अपनी मोहब्बत की नई कहानी लिख डाली है, जो बेतिया में चर्चा का विषय बन गया है। परिवार प्यार का दुश्मन बन गया है। दोनों की जान पर बन आई है। जिसके बाद प्रेमिका विडीओ जारी कर जिले के एसपी, डीएम और संबंधित थाने के थानाध्यक्ष से

 

 

कार्रवाई ना करने की अपील की है। और कहा है कि मैं अपनी मर्जी से आई अपनी मर्जी से शादी की। मैं खुश हूँ। मेरे पति के परिवार को कुछ भी नहीं होना चाहिए। छात्रा अंजलि ने वीडियो जारी कर परिवार वालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। छात्रों ने वीडियो में कहा है कि वो अपनी मर्जी से अपने घर से भाग आई है। शिक्षक ने उसे नहीं बल्कि उसने इस शिक्षक को भगाया है। अपहरण का केस झूठा है। बता दें कि बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड की सिरिसिया ओपी थाने के एक गांव का है। वायरल वीडियो में लड़की अपना नाम अंजलि कुमारी और उम्र 21 साल बता रही है, जो और अपनी इच्छा से प्रेम प्रसंग में शादी करने का दावा कर रही है। अंजलि इंटरमीडिएट की छात्रा है और वो मिश्रौली चौक स्थित बियर कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ने के लिए चंदन के पास जाया करती थी। पढ़ते पढ़ते कम अंजलि मर्यादा की सीमा को लांघते हुए चंदन को दिल दे बैठी ये पता ही नहीं चला। बता दें कि ग्रैजुएशन की पढ़ाई करने के बाद चंदन पिछली चार सालों से मिश्रौली चौक पर कोचिंग चला रहा था।

 

आपकी अंजलि तीन सालों से पढ़ाई कर रही है, चंदन के पास जाया करती थी और इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हो गई, जिससे दोनों ने किताबों की आड़ में परवाह दिया। जब प्यार अंजलि के सिर चढ़कर बोलने लगा तो अंजलि नहीं प्रेम की दीवानी बढ़कर 12 दिसंबर को घर की लक्ष्मण रेखा को लांघा और अपने आशिक को फ़ोन करके बुलाया। कांड के बाद अंजलि के परिजनों ने सिरिसिया ओपी थाने में आवेदन देकर सबीरा चरगाह पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी समीर पांच लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उन्होने बस को दिए आवेदन में बताया कि उनके 20 साल की पुत्री घर से बिसौली चौक 12 दिसंबर को कोचिंग पढ़ने जा रही थी और इसी दौरान रास्ते में पूर्व घात लगाए चंदन अपनी सहयोगियों के साथ मिलकर मेरी पुत्री का बोलेरो से अपहरण कर लिया है। जिसे आधार बनाकर पुलिस जांच कर रही थी और इसी दौरान अंजलि ने वीडियो जारी कर अपने पिता के आरोपों को झूठा साबित कर दिया। अब देखने वाली बात ये होगी की ये सच्चाई जाने के बाद पुलिस आगे क्या कुछ कदम उठाती है। लेकिन जीस तरह से मोहब्बत में दोनों ने गुरु शिष्य की मर्यादा को तार तार किया है और ब्लैकबोर्ड पर आशिकी जो लिख डाली है। वो समाज के लिए ठीक नहीं है। शिक्षक की गरिमा के लिए ठीक नहीं है, जिससे समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा और ऐसे टीचर के पास लोग अपनी बिटिया को पढ़ने के लिए भेजने से भी डरेंगे। ऐसे में जरूरत है कि शिक्षक अपनी मर्यादा को बनाए रखें और समय समय पर अपने छात्र छात्राओं को सही गलत का फरक बताते रहे ताकि मर्यादा कायम रहे

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *