Advertisements

अज़हर मलिक 

AVT पुलिस ने फर्जी एसडीएम किया गिरफ्तार, हथीन का रहने वाला है आरोपी 

आरोपी विकास कुमार बिहार में फर्जी एसडीएम बनकर रहता है। 

Advertisements

आरोपी के पास के बिहार एसडीएम का आईडी कार्ड बरामद किया।

19 लाख रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

AVT इंचार्ज ने बताया आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों से की है ठगी। 

आरोपी ने घर के बहार लगाई हुई थी बिहार एसडीएम की नेमप्लेट 

आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर हथीन निवासी कोमल से लिए थे 19 लाख रू

Natwarlal SDM : AVT पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां पुलिस ने एक नटवरलाल एसडीएम को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी के नाम पर लोगों को पैसे ठगने का काम किया करता था, लेकिन इस नटवरलाल की नटवा लाली AVT पुलिस ने खत्म कर दी, गिरफ्तार नटवरलाल के पास से आईडी कार्ड बरामद किया है।

 

देश के अंदर नटवरलाल की नटवर लाली के किस तो आपने खूब सुने होंगे लेकिन एक किस्सा आज फिर हम आपको बताने जा रहे हैं, विकास कुमार नाम का व्यक्ति बिहार में फर्जी एसडीएम बनकर रहता था और घर के बाहर बिहार एसडीम की नेम प्लेट लगाकर बिहार के क्षेत्र में अपना रुतबा जमाई बैठा था। और तरह-तरह से नहीं-नई योजनाएं बनाकर लोगों को ठगने का काम भी इस फर्जी एसडीएम द्वारा किया जाता था, लेकिन इस फर्जी नटवरलाल की नटवा लाली ज्यादा दिन नहीं चली ,

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/illegal-mining-is-happening-indiscriminately-from-rivers-and-no-one-is-watching/

 

नौकरी लगाने के नाम पर हथीन निवासी कोमल से 19 लाख रूपए लिए और पैसे लेने के बाद जब पीड़ित कोमल की नौकरी ना लगी तो उसने कानूनी दरवाजा खटखटा और कानून की मदद लेकर इस नटवरलाल की नेटवर्क लाली का खेल खत्म कर दिया शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन कब जांच शुरू कर दी और फर्जी एसडीएम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विकास कुमार बिहार में फर्जी एसडीएम बनकर रहता है। जिसने अपने घर के बाहर एसडीएम की नेम प्लेट भी लगाई थी। बरहाल पुलिस ने इस नटवरलाल एसडीएम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *