Advertisements

हल्द्वानी के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले 200 पर मुकदमा दर्ज

 

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में 1 दिन पूर्व कुमाऊँ कमिश्नर द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध अतिक्रमण तत्काल ध्वस्त किए जाने के निर्देश देने के बाद मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध कर हंगामा काटा गया,

Advertisements

 

 

 

जिसके बाद पुलिस को लाठी फटकारकर भगाना पड़ा, लिहाजा नगर निगम ने 5 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि नगर निगम से मिली तहरीर के आधार पर 5 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

 

साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर सभी को चिन्हित कर रही है, गौरतलब है कि सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर और आईजी ने बनभूलपुरा के गली नंबर 8 और 12 में छापेमारी कर दो बड़े अवैध निर्माण पकड़े थे जिनको तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, जिसका विरोध कर लोगों ने वहां जमकर हंगामा काटा था।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *