Advertisements

Ramnagar news : नशे से परेशान होकर आक्रोशित लोगों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 

मोहम्मद कैफ खान

मंगलवार को रामनगर वास पास के क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के लोगों ने तहसील परिसर पहुंचकर प्रदेश सरकार व स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव ओर पुलिस महानिदेशक को भेजते हुए नशे के इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Advertisements

 

 

समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी ने बताया कि नशे के कारण युवा पीढ़ी इसका शिकार हो रही है तथा अपराध व सड़क दुर्घटनाएं जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है उन्होंने सरकार से एनडीपीएस एक्ट की तरह आबकारी एक्ट बनाए जाने की मांग करते हुए कहां की नशे का मुख्य कारण गरीबी है।

 

 

तथा सरकार बेरोजगारों को रोजगार से जुड़े उन्होंने कहा कि समिति द्वारा इसके खिलाफ हर महीने ज्ञापन देने के साथ ही स्कूलों और कोचिंग सेंटर में जागरूकता अभियान चलाते हुए 15000 लोगों के हस्ताक्षर करा कर मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे उन्होंने नशे को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी यदि पुलिस द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई गई तो पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *