Advertisements

उत्तराखंड में पंजाब पुलिस ने की छापेमारी,नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में पंजाब पुलिस ने नशे के इंजेक्शन की तस्करी करने वाले युवक के पास से 350 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई गई है।

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में छापेमारी की जहां पर किराए के मकान में रह रहे नशे की तस्करी करने वाले एक युवक को 350 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एएसआई गुलजार सिंह ने बताया कि पंजाब चुनाव में कुछ युवक पंजाब में नशे के इंजेक्शन बेचने का काम कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह नशे के इंजेक्शन उत्तराखंड हरिद्वार जिले के रुड़की में रहने वाले एक युवक से लाए हैं। युवको के द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस के डीएसपी कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सलेमपुर में छापेमारी कर इंजेक्शन की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विवेक कुमार मूल निवासी पटना बिहार का बताया है जिसे पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

Advertisements

गुलजार सिंह एएसआई पंजाब पुलिस

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *