Advertisements

चंद घंटों में अपहरणकर्ता जेल की कालकोठरी में, यूपी पुलिस ने बचाई मासूम की जान 

मुरादाबाद : यूं तो आपने उत्तर प्रदेश पुलिस के कई कारनामे सुने होंगे जिनको सुनकर आपको हंसी भी आई होगी और गुस्सा भी लेकिन, उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में पुलिस ने जो कारनामा कर दिखाया उसको देख कर आप पुलिस को सलूट जरूर करोगे, दरअसल ठाकुरद्वारा के नई बस्ती मोहल्ला में 9 वर्षीय बच्ची का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद्र जी घंटों में अपहरणकर्ताओं को पकड़कर जेल की कालकोठरी में डाल दिया, दरअसल ठाकुरद्वारा के मोहल्ला नई बस्ती से 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण करके कुछ अपहरणकर्ता फिरौती की फ्रॉक में थे, बच्ची के गायब होने की सूचना देख परिजन ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई, जिसमें ठाकुरद्वारा पुलिस ने अपना फर्ज और कर्तव्य का मान सम्मान रखते हुए तत्काल सीओ सिटी अपेक्षा निम्बाडिया मामला अवगत कराया जिसमें मामले पर सीओ सिटी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश जी और टीम गठित कर लापता बच्ची की गुत्थी को सुलझा ने जुड़ गई, आसपास लगे कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया और चंद्र ही घंटों में ठाकुरद्वारा पुलिस ने अपहरण की इस गुत्थी को सुलझा लिया, अपहरणकर्ता बच्ची को लेकर पर्दे छोड़ने की तैयारी में थे और उत्तराखंड की शांत वादियों में छुपने की फिराक में थे लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उत्तराखंड के बॉर्डर में घुसने से पहले ही अपहरणकर्ता को धर दबोच लिया और सलाखों के पीछे डाल दिया, चंद्र पैसों के लालच में आज वह लोग सलाखों के पीछे हैं , पुलिस मासूम बच्ची को परिजनों को सौंप दिया अपने कलेजे के टुकड़ों सकुशल पाकर परिजनों ने गहराइयों से ठाकुरद्वारा पुलिस दिल से आभार व्यक्त किया, मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार को सीओ अपेक्षा निम्बाडिया 29 अगस्त को नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए मौहल्ले के ही फईम पुत्र ख़लील अहमद नामक द्वारा व्यक्ति द्वारा अपनी 9 वर्षीय बेटी का अपहरण किए जाने की जानकारी दी थी,बच्ची को ले जाते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था।जिसके बाद उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिँह ने तीन टीमें बनाकर आरोपी को ठाकुरद्वारा-काशीपुर बोर्डर से रात्रि लगभग 10 बजे गिरफ़्तार करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *