Advertisements

कहते हैं ना जुल्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो अंत उनका जेल की काल कोठरी में जाकर ही होता है ऐसा ही कुछ तीन तस्करों के साथ हुआ है, जो हाथी के दांतों की अवैध तस्करी करते थे जिन पर नकेल कसने के लिए थाना आईटीआई पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और इस अभियान में टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी जहां हाथी के दांतों के साथ तीन तस्करों को पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबोचा है जिनके पास हाथी के दांत जिनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 12 लाख बताई जा रही है।

 

आपको बता दें कि उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल में लगातार माफियाओं और तस्करों का बोलबाला देखने को मिल रहा था, इन्हीं तस्कर और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए और कानूनी पिंजरे में कैद करने के लिया वन विभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य और पुलिस विभाग के जनपद के मुखिया द्वारा थाना अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए हैं निर्देश मिलते ही काशीपुर आईटीआई थाना इंचार्ज द्वारा टीमों का गठन कर दिया गया है और टीम लगातार कार्यवाही भी करती हुई दिखाई दे रही है तो दूसरी वन विभाग की भी ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है पुलिस और वन विभाग के मुखियाओं द्वारा आदेश के बाद लगातार संयुक्त रूप से पुलिस और वन विभाग की टीम कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही इसी कार्रवाई में टीमों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/forest-department-forest-department-again-whips-on-mining-mafia-by-forming-whatsapp-group/

जहां बांसखेड़ा फ्लाईओवर पुल के नीचे अलीगंज रोड से मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK04M-7027 से परिवहन करते हुए दो पुरुष व एक महिला को हाथी दांत की अवैध तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। एक हाथी दांत लंबाई 34 इंच 02 फिट 8 इंच जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपये है।

 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

 

1-देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गाना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड हल्द्वानी 

2-मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गना सेंटर

3-सुखमणि देवी पत्नी राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा चंपावत

 

 

संयुक्त रूप से कार्रवाई करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह थाना आईटीआई जनपद उधसमसिंह नगर

वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार दक्षिणी पतरामपुर जयपुर

3- उपवना क्षेत्राधिकारी श्री रमेश चंद्र काशीपुर

4– उ0नि0 जितेंद्र कुमार चौकी पैगा थाना आईटीआई

5- Asi सोमवीर सिंह

6 – कानि0298 दीपक कुमार

7– कानि0554 शैलेंद्र सिंह

8- महिला कांस्टेबल1056 सुनीता कंबोज 

9-हे0का0 हमचंद्र 

10-सुनीता बेलवाल( वन दरोगा)

11-बृजेश कुमार शर्मा (वन दरोगा)

12-राजेंद्र सिंह (वन दरोगा)

13-दीपक कुमार (वन आरक्षी)

 

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/forest-department-jaspur-forest-department-officer-was-assaulted-by-mafia/

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *