Advertisements

मेहमान नवाजी से गद्गद होकर उत्तराखण्ड व कार्बेट की यादो के साथ वापिस लौटे जी 20 के डेलीगेट्स

 मोहम्मद कैफ खान

रामनगर : सोच से भी परे स्वागत व मेहमाननवाजी से अभिभूत व गद्गद जी-20 समिट के 56 मेहमान आज गुरूवार की दोपहर दो बजे यहाॅ से पंतनगर एयरपोर्ट के लिये रवाना हुये जहाॅ से वह चार्टेड विमान के द्वारा दिल्ली पहुॅच गये। भले ही अतिथि रामनगर से चले गये मगर अपने जीवन मे मिले इतने स्वागत व सत्कार को शायद ही वह कभी भूल पाये। राज्य की धामी सरकार के द्वारा जिस तरह से पलके बिछाकर उनका अभूतपूर्व स्वागत व सत्कार किया वह अतुल्नीय है। दुनियाॅ के बड़े से बड़े नेता को उत्तराखण्ड मे शायद ही आज तक इतना मान सम्मान मिला हो जितना कि इन वैज्ञानिको को मिला है। स्वागत व सुरक्षा की व्यवस्थाये स्थानीय लोगो ने भी अपने जीवनकाल मे पहली बार इस स्तर की देखी है जिससे मन गौरवन्वित हो रहा है साथ-2 उत्तरखण्ड की संस्कृति की झलक अपने आप मे अलग ही मायने रखती है। अतिथियो को एयरपोर्ट से लेकर रामनगर से जाने तक जगह-2 मिले देखने मिले यहाॅ के लोकनृत्य व गिफ्ट मे मिली मोदी टाॅपी को वह कभी नही भूल सकते है। अतिथियो के सत्कार मे लगे ताज रिर्सोट के स्टाॅफ का कुर्ता पजामा व मोदी टोपी, महिलाओ की साड़ी स्वय् मे उत्तराखण्ड की संस्कृति की अमिट छाप छोड़ने वाली पहचान बनी। अतिथियो के लिये गाला डिनर के साथ-2 उत्तराखण्ड के लोकनृत्यो का लुफ्त व कार्बेट नेशनल पार्क की सफारी अपने आप मे कभी नही भूलने वाला अनुभव रहा है। सूबे के राज्यपाल सेवनिवृत मेजर जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कई केबिनेट मंत्रियो का गाला डिनर मे अतिथियो का स्वागत करना अपने आप मे बहुत महत्वूर्ण हो जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कुमाॅऊ कमीशनर दीपक रावत, नैनीताल जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल का रोल काबिले तारीफ रहा जिन्होने रामनगर की दीवारो पर उत्तराखण्ड की संस्कृति से जुड़ी चित्रकारी के साथ-2 यहाॅ रात दिन एक करके रंग रोगन व सड़को का निर्माण करके यहाॅ की खूबसूरती मे चार चाॅद लगा दिये। इसके अलावा आईजी पुलिस नीलेश आनंद भरणे, नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट, उधमसिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी मजंूनाथ टीसी, स्थानीय निकाय निदेशक नवनीत पांडे, चिकित्सा विभाग से नैनीताल की सीएमओ डाॅ. भागीरथी जोशी, एसीएमओ डाॅ. रश्मी पंत, डाॅ. प्रशांत कौशिक, सूचना विभाग के निदेशक बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक आशीष त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्वव, योगेश मिश्रा, सूचनाधिकारी ज्योति सुन्द्रियाल, केएल टम्टा, अहमद नदीम से लेकर मुख्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा, कार्बेट पार्क निदेशक धीरज पांडे, एसडीएम रामनगर गौरव चटवाल, एसपी सिटी डाॅ. जगदीश चन्द्र, हरबंश सिंह, एसपी सिटी हरिद्वार सुरजीत सिंह पवांर, रानीखेत सीओ टीआर वर्मा, रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकूनी, रामनगर कोतवाल अरूण कुमार सैनी, ट्रैफिक इंचार्ज रामनगर आदेश कुमार, एलआईयू इचांर्ज रामनगर मनप्रीत कौर, नगर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, ईओ नगरपालिका महेन्द्र यादव, खंड शिक्षाधिकारी गीतिका विमल पांडे, एआरटीओ संदीप वर्मा, सिचाई विभाग अधिशासी अभियंता तरूण बंसल, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार, पुलिस व एलआईयू विभाग सहित अन्य विभागो का योगदान सराहनीय रहा है।

Advertisements

फोटो-विदा होते मेहमान

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *