Advertisements

Kashipur news : पॉलिसी के नाम पर ठगों ने फिर की 60 हज़र की ठगी

अज़हर मलिक 

 

Advertisements

काशीपुर : ठगवाजो के नए-नए तरीकों से ठगी करने वाले मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र से आया है जहां लाइव पॉलिसी के नाम पर ठग ने ₹60000 की ठगी की हैं। कुछ लोगों की नासमझी और कुछ लोगों की जरूरतों को अपना आधार बनाकर ठगी करने वाले ठग अपने गैरकानूनी धंधों को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ठगो ने लाईफ पॉलिसी के पांच वर्ष पूर्ण होने पर उसके फायदे का लालच देकर 60 हजार रुपए अपने अकाउंट में मंगा लिए ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने आईटीआई थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई आईटीआई थाना क्षेत्रंर्तगत ग्राम धीमरखेड़ा मंझरा निवासी गनेश सिंह ने बताया कि उसके पांच वर्ष पूर्व SBI लाईफ पॉलिसी खरीद थी।

 

 

 

5 वर्ष पूर्व होने पर उसके लाइफ पॉलिसी के फायदे लेने के लिए गुगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया आलोक नामक व्यक्ति ने पॉलिसी के फायदे प्राप्त करने के लिए बैंक को एमाउंट ट्रांसलेशन फीस के नाम पर 60000 रूपये जमा करने को कहा उसके उसकी बातों पर भरोसा कर Google pay से उसके बताये खाते में उक्त रकम डाल ली। बाद में फोन न उठाने पर उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *