Advertisements

Kashipur news : बाप बेटों की ससुराल पक्ष ने की धुनाई, जांच में जुटी पुलिस

अज़हर मलिक

काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में पिता पुत्र की दिलाएगा मामला सामने आया है माफी करने वाले पुत्र के सुसराल पक्ष बताया जा रहा है, मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष ने आईटीआई थाना में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है तो वहीं मामले को पुलिस ने भी पंजीकृत कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है आपको बता दें की मायके में रह रही पत्नी को बुलाने गये पति व उसके पिता को उसके परिजनों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में ग्राम जगतपुर पट्टी निवासी धर्मप्रकाश पुत्र रूप सिंह ने बताया कि उसका विवाह महुआखेंगगंज निवासी स्व. राजेन्द्र सिंह की पुत्री राखी के रीति-रवाजों के साथ 24 मई 2021 को बिना दान दहेज के हुआ था। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी राखी आए दिन किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने को उतारू रहती है। 20 अप्रैल 2022 को झगड़कर अपने मायके चली गई। गांव के लोगों के सुलहनामा पर 16 सितंबर 2022 को वह उसे अपने घर ले आया। परंतु सुलहनामे की शर्तो के उपंरात भी राखी का व्यवहार नहीं बदला और फिर से झगड़ा कर अपने मायके चली गयी। उसके बाद 20 दिसंबर 2022 को जब वह अपने पिता के साथ अपनी पत्नी को बुलाने उसके घर गया तो सास परमजीत ने अपने रिश्तेदारों को बुला उसे व उसके पिता को अपशब्द कहे और उसकी पत्नी राखी ने उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया।

Advertisements

पत्नी को साथ ले जाने की बता कहने पर उसके रिश्तेदारों ने उसे व उसके पिता को लाड़ी डंडों से मारपीट करते हुए सरिये से सिर पर बार कर लहुलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। गांव के लोगों ने बीच बचाव कर वहां से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाचं शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *