Advertisements

अज़हर मलिक

Forest Department : वन विभाग का चाबुक एक बार फिर खनन माफियाओं पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है हैसंदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में काशीपुर रैन्ज के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान अवैध खनन में लिफ्ट एक डम्पर तथा एक टैंकर ट्राली को पकड़ कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, विभागीय अभिरक्षा मे लेते हुए बन्नाखेड़ा वन परिसर मे खड़ा किया गया, टीम में मोहम्मद हसन वन दरोगा, सुरजीत सिंह वन दरोगा,जसपाल वन आरक्षी,अकील पी आर डी जवान,व एक दैनिक श्रमिक शामिल थे

Forest Department : डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने दिए निर्देश

आपको बता दें जनपद नैनीताल और उधम सिंह नगर में खनन माफिया का बोलबाला है खनन माफियाओं ने अपने खनन के मकड़ जाल को व्हाट्सएप ग्रुप से बुरी तरह फैला रखा है जहां जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के वाहनों की फील्डिंग कर उनकी लोकेशन खनन माफिया के फील्डर खनन माफिया को देते और खनन माफिया को मौका मिलते ही अपने वाहनों से अवैध खनन का कारोबार अंजाम देते हैं

Advertisements

 

Forest Department : वन विभाग का फिर चला खनन माफियाओं पर चाबुक
Forest Department : वन विभाग का फिर चला खनन माफियाओं पर चाबुक

 

 

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/on-the-instructions-of-forest-department-dfo-prakash-chandra-arya-legal-crackdown-on-mining-mafia-again/

इसी मकड़जाल को खत्म करने के लिए डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों पर टीम का गठन हुआ और खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए खड़े निर्देश दिए हैं, और निर्देश मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सड़कों पर दिन-रात चौकसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं जैसे ही खनन माफिया के वाहनों की सूचनाओं जिम्मेदार विभागीय रेंजर को मिलती है वैसे ही रेंजर खनन माफियाओं के वाहनों पर कार्रवाई कर देते हैं, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के कड़े रुख की वजह से खनन माफियाओं में बौखलाहट देखने को मिल रही है इतना ही नहीं डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने खनन माफियाओं से करोड़ों की तादाद में अब तक राजस्व की वसूली की है और सरकारी खजाने में बढ़ोतरी की है।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
One thought on “Forest Department : वन विभाग का फिर चला खनन माफियाओं पर चाबुक”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *