Advertisements

नए वर्ष को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन नजर आएगा पुलिस का सख्त पहरा 

काशीपुर : कुछ ही घंटो वर्ष 2023 की शुरुआत हो जाएगी जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है , नए वर्ष के उपलक्ष में कई सैलानी देश विदेश से उत्तराखंड पहुंचते हैं जो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरती है जिसके लिए प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है कोविड के चलते पिछले वर्षों की तुलना में इस साल अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है वहीं प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक , कैफे , रेस्टुरेंट, बार जैसे तमाम स्थानों को 24 घंटे खुला रखने की मंजूरी भी सरकार द्वारा दी जा चुकी है , धामी सरकार के इस फैसले से नए वर्ष के दौरान रात को भी सड़कों पर भारी संख्या में पर्यटकों के मौजूद रहने के आसार साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा नव वर्ष के अवसर पर जनपद में आने वाले पर्यटको की भीड़ के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न बेरकेटिंग व बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीओ काशीपुर, सीओ बाजपुर, टी आई काशीपुर, एस ओ कुंडा आदि को ट्रैफिक डायवर्जन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements

 

हुड़दंगियों की प्रॉपर चेकिंग व आवश्यक विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।बाहर जनपदों से आने वाले पर्यटकों को काशीपुर बाईपास होते हुए बाजपुर दोराहा से बाजपुर व कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाने हेतु बोर्ड फ्लेक्स आदि लगवाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने हेतु निर्देशित किया गया l

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *