Advertisements

राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत खुड़ूभाठा द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का किया गया आयोजन…

 

रिपोर्टिंग:– मेघा तिवारी

Advertisements

खुड़ूभाठा सारंगढ़।छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता लाने शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत की गई है।इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुड़ूभाठा के परिसर में राजीव गांधी युवा मितान क्लब खुड़ूभाठा द्वारा बड़े ही धूमधाम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल उत्सव में 4 ग्राम पंचायतों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस ओलम्पिक में खो-खो प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता आदि मैच का आयोजन हुआ जिसमें बढ़े ही उत्साह और ऊर्जा के साथ खिलाड़ियों, छात्र–छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत खुड़ूभाठा के पूर्व सरपंच सूरजनाथ खूंटे, शत्रुघन भारद्वाज, बेदप्रकाश कुर्रे, अशोक लहरे एवं गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती कांता टोप्पो एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुड़ूभाठा के हेड मास्टर श्री संपत लाल सत्यम

माध्यमिक शाला के उमाशंकर पटेल, जवाहर पटेल, पीएस खुडूभाठा से प्रधान मैडम, कुमार मणि हरिप्रिया, पीएस बरतुँगा, संजय कुमार कुर्रे, अशोक कुमार सोनी व विद्यालय के विद्यार्थी सभी कर्मचारी एवं इंदिरा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती पानबेची अनंत, सचिव मनटोरी यादव व समस्त सदस्य तथा आश्रित ग्राम बरतुंगा महिला समूह, महामाया स्व सहायता समूह बरतुंगा की अध्यक्ष रेशमी सत्यम, सचिव कुन्ती जांगड़े,

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला कोसले, खुड़ूभाठा की महिला समूह से उषा कुर्रे, अनीता खूंटे तथा समस्त ग्रामवासी तथा पंचायत के लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब खुड़ूभाठा अध्यक्ष शत्रुघन भारद्वाज एवं सचिव अशोक लहरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *