Advertisements

Bihar News : प्रेमी के साथ पति को Kidnap और Murder करने वाली धोखेबाज पत्नी अपने प्रेमी के साथ गिरफ्तार

जब पति पत्नी के बीच किसी तीसरे शख्स की एंट्री होती है तो रिश्तों की डोर कमजोर पड़ने लगती है और हंसता खेलता परिवार तबाह हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ था गुमला में 29 नवंबर को बेवफा बीवी ने अपने आशिक के साथ मिलकर रिश्तों के पन्नों पर अपने सुहाग की खून से ऐसी खौफनाक कहानी लिखी थी कि 7 दिसंबर को उसकी लाश मिली।12 दिनों बाद पुलिस ने जब खुलासा किया तो जयंती ने खूनी प्रेम जाल का पर्दाफाश हुआ और जयंती  जेल की सलाखों में पहुँच गई। क्या है जयंती का खूनी प्रेम जाल? पढ़िए पूरी खूनी लव स्टोरी
एक दिन गुमराह जिले के पुसो थाना क्षेत्र के बोड़ो चटाई टोली गांव के रहने वाले रिंकू लोहरा का किसी ने कोर्ट जाने के दौरान अपहरण कर लिया था। जिसके बाद रिंकू लोरा की बहन अंजलि देवी ने अपने भाई की हत्या की नीयत से अपहरण की आशंका ज़ाहिर करते हुए अपनी भावी जयंती कुमारी और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ़ प्रथमिकी दर्ज कराई थी। जिसे आधार बनाते हुए पुलिस एसआइटी गठित कर मामले की छानबीन में जुट गई, लेकिन रिंकु लोरा का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 7 दिसंबर को जब पुलिस ने चूल्हा माटी गांव के जंगल में छापेमारी की तो रिंकू का शव मिला। उसके बाद पुलिस ने दर्ज एफआईआर के आधार पर रिंकू लोरा की पत्नी जयंती को हिरासत में लिया और पूछ्ताछ शुरू की तो जयंती डर से सारे राज़ उगल दिए जब जयंती अपना जुर्म कबूल कर लिया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जयंती कुमारी लूथे लकड़ा उर्फ अमर नाम उस सचिन ग डेरी उर्फ उगी शामिल हैं। गिरफ्तार लू थे। लकड़ा की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक, दो मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया। जब पुलिस ने रिंकू लोहरा की हत्या के पीछे की वजहों को खंगालना शुरू किया तो हैरान करने वाला सच सामने आया। जो प्यार, धोखा और बेवफाई का था और पूरे खूनी खेल के पीछे के नाजायज पत्नी जयंती का प्रेम जाल था। मनीष चांद लाल एसडीपीओ गुमला ने बताया की सात तारीख को। डेड बॉडी सुरंगों जाने वाले रास्ते में घाघरा थाना अंतर्गत चूड़ा माटी जंगल में पाया गया। जिसके बाद हम लोग तकनीकी अनुसंधान और गंगा धाम के तहत वरीय पदाधिकारी को दिए निर्देश का अनुपालन करते हुए इसमें हम लोग टेक्निकल अनुसंधान किया, जिसमें अनुसंधान के क्रम में जो संदेह जयंती कुमारी को बनाया गया था लाकर 19 महिला पुलिस के समक्ष सख्ती से पूछ्ताछ करने में वो बात स्वीकार की
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *