Advertisements

बेंगलुरु में मकान मालिकों की अनोखी शर्त, इन ग्रेजुएट को ही रखेंगे किराएदार

 

इन दिनों किराए का फ्लैट ढूंढना लोगों के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। अक्सर किराए के घर ढूंढते वक्त मकान मालिक किरायेदारों से तरह-तरह से सवाल पूछते हैं जिससे किरायेदारों कभी सर चकरा जाता है। वही हर किसी को अपनी जरूरत के हिसाब से ही घर चाहिए लेकिन ब्रोकर लोगों को एक साइड से दूसरे फ्लैट दिखाते अपना सारा काम छोड़कर ब्रोकर और मालिक इन कामों में लग जाते है। ऐसे में एक आईटी हब शहर बेंगलुरु में इन दिनों किराए का घर लेना बेहद ही मुश्किल हो गया है । मकान मालिकों ने किरायेदारों के लिए अजीबोगरीब शर्त रखी है। प्रियांश जैन नाम का एक व्यक्ति ने दावा किया है कि बेंगलुरु में मकान मालिक केवल आईआईटी, आईआईएम, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री लेने वाले लोगों को ही किराए पर घर देना पसंद करते है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने हाल ही में ब्रोकर के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं ब्रोकर ने प्रियांश से उनके बैकग्राउंड डिटेल्स की मांग की जिसे देखकर उसने साफ मना कर दिया उसने बताया कि मकान मालिक सिर्फ एक खास तरह के लोगों को किरायेदार के रूप में रखना चाहते हैं वही सोशल मीडिया पर प्रियांश ने स्क्रीन शॉर्ट डाले जिसके बाद उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे है। स्क्रीनशॉट में ब्रोकर को एक फ्लैट के बारे में पूछताछ का जवाब दिया फिर उनसे लिंकडइन प्रोफाइल का यूआरएल मांगा फिर से बैकग्राउंड की जानकारी पूछी। जैन के जॉब और पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछने से पहले उसने साफ मना कर दिया कि फ्लैट मालिक एक खास बैकग्राउंड व्यक्ति की तलाश कर रहा है। जैन ने ब्रोकर को जवाब देते हुए कहा कि वह शाकाहारी है और एटलसियन के लिए कार्य है और उनके काम के लिए काम करता है फिर उनसे पूछा गया कि उसने किस कॉलेज से पढ़ाई की है तो उन्होंने जवाब दिया कि माफ करें आपकी प्रोफाइल नहीं बैठती है कि मालिक क्या ढूंढ रहे हैं इस पर एक ब्रोकर ने जवाब देते हुए कहा कि वह सिर्फ आईआईटी या किसी प्रतिष्ठित सिगरेट करने वाले लोगों को ही किराएदार के रूप में रखना चाहते है। जैन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखते हुए कैप्शन दिया की बैंगलोर फ्लैट मालिक आप ऐसा क्यों करते है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *