Advertisements

यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का छात्र को आतंकी बोलना पड़ा भारी, सस्पेंशन आदेश हुए जारी

 

कर्नाटक से एक प्रोफेसर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर का एक मुस्लिम छात्र को आतंकवादी बोलना भारी पड़ गया है। यूनिवर्सिटी ने अपनी तरफ से कार्यवाही करते हुए प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की छात्र बीच लेक्चर में अपने उस प्रोफेसर को सवालों की बौछार कर रहा है इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोफेसर ने सभी छात्रों के सामने एक छात्र को आतंकवादी कह डाला है। घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। बता दे कि इस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही नहीं होते हुए। यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर के खिलाफ खुद एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है साथ ही अपने स्तर पर जांच कमेटी भी बैठा दी है जो इस पूरे मामले की जांच करेगी लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि प्रोफेसर नेछात्र को आतंकवादी किस वजह से बोला था और दोनों के बीच क्या बहस हुई थी। इस मामले में छात्र की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। छात्र का कहना है कि प्रोफेसर की तरफ से उसे कसाब कहकर संबोधित किया गया था जो देश का सबसे बड़ा आतंकवादी था। वह एक मजाक था लेकिन इस आधार पर किसी इंसान को इस प्रकार से बोलना ठीक नहीं है लेकिन बाद में प्रोफेसर से जब उसकी बात हुई तो उसे समझ आ गया कि उन्होंने सही मायनों में मुझसे माफी मांग ली थी ऐसे में हमें इसे गलती को मान कर भूल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें हम अपना आदर्श मानते हैं यदि उनकी तरफ से इस प्रकार का बयान सामने आता है तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *