उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड, सीएम ने कहा देवभूमि बनी शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल
उत्तराखंड के हाथ एक और उप्लब्दि लगी है। दिल्ली में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार मिला है। पुरुस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान उत्तराखंड देश में फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थल के रूप में उभरा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता बरबस फिल्मकारों को यहां शूटिंग के लिए आकर्षित करती है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग के लिए अनुकूल माहौल देवभूमि में उपलब्ध है। यही वजह है कि उत्तराखंड की फिल्म नीति से आकर्षित होकर पिछले पांच वर्षों के दौरान ही छह सौ से अधिक फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है जो कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है। सीईओ बंशीधर तिवारी का कहना है कि साल 2015 से लेकर अब तक उत्तराखंड में शूटिंग के लिए कुल 784 फिल्म अनुमति प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है कि अभी तक उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अंतर्गत तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड शूटिंग के लिहाज से फिल्म हब बनेगा जिसके चलते उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पर्यटन के क्षेत्र में भी भारी वृद्धि होगी।