दुर्गा पूजा महोत्सव में मची अफरा तफरी, रेस्टारेंट और दुकान में लगी आग
उत्तराखंड के बागेश्वर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट और एक दुकान को अपने आगोश में कर लिया। बता दें कि बागेश्वर में नुमाइश खेत मैदान में इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सव चल रहा लेकिन शुक्रवार को महोत्सव में बड़ा हादसा हो गया जहां एक अस्थाई रेस्टारेंट में आग लग गई और आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इतना ही नहीं रेस्टारेंट के साथ एक अन्य दुकान भी जलकर राख हो गई। वहीं अस्थायी रेस्टारेंट में आग लगने की वजह सिलेंडर लीकेंज होना बताई जा रही जा रही है। उधर दुर्गा पूजा महोत्सव में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने से रेस्टारेंट के साथ ही एक दुकान भी जलकर राख हो गई लेकिन गनीमत रही कि कोई भी इस आग की चपेट में नहीं आया और फायर ब्रिगेड की टीम ने भी समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।