हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिए अधिकारियों बैठक, सड़कों को लेकर दिए निर्देशहल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिए अधिकारियों बैठक, सड़कों को लेकर दिए निर्देश
Advertisements

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिए अधिकारियों बैठक, सड़कों को लेकर दिए निर्देश

Haldwani News : हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट राजमार्ग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कुमाऊं मंडल (Kumaun Mandal) में सड़कों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पांच सड़कों के मामले वन विभाग (Forest Department) में भूमि हस्तांतरण को लेकर लंबित पाए गए।

इसके अलावा काशीपुर और बागेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किए जा रहे सड़कों के काम में भी देरी पाई गई। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग व स्टेट राजमार्ग के अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़कों के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए है। कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्य प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य संतोषजनक हो रहा है जल्द से जल्द पहाड़ वह मैदानी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी के प्रयास किए जा रहे है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *