हल्द्वानी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फैक्ट्री जलकर हुई खाक करोड़ों का नुकसान

Advertisements

हल्द्वानी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फैक्ट्री जलकर हुई खाक करोड़ों का नुकसान

 

– रुद्रपुर बेल बाबा के पास लिसा फैक्ट्री में भीषण आग मार्ग बेल बाबा के पास लिसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग लगने से फैक्ट्री जलकर पूरी तरह से खाक हो गई. बताया जा रहा है की फैक्ट्री में भारी मात्रा में लिसा रखा हुआ था फिलहाल आग लगने का कर्म का भी पता चल नहीं पाया है. अग्निशमन विभाग के कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है अग्निशमन विभाग आज पर काबू करने का प्रयास कर रहा है लेकिन लिसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आज पर काबू नहीं हो पा रहा है.

Advertisements

 

 

 

फिलहाल अग्नि शमन विभाग आज पर नियंत्रण पाने के लिए आसपास के जिलों से और अग्निशमन की गाड़ियों को मनाया है बताया जा रहा है कि लिसा फैक्ट्री में भारी मात्रा में लिसा रखा हुआ था आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और ट्रैफिक के जवान मौजूद है जो यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं मौके पर पुलिस के अधिकारी भी मौजूद है

 

 

 

. बताया जा रहा है कि आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है अभी तक किसी तरह का जान नुकसान की सूचना नहीं है अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लिसा ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग बुझाने में फायर कर्मियों को दिक्कत हो रही है. आग पर जल्द काबू कर लिया जाएगा.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

One thought on “हल्द्वानी: फैक्ट्री में लगी भीषण आग,फैक्ट्री जलकर हुई खाक करोड़ों का नुकसान

  1. I sincerely admired what you’ve produced here. The sketch is elegant, your written content chic, yet you appear to have developed some anxiety regarding what you aim to offer thereafter. Certainly, I shall return more frequently, just as I have been doing almost constantly, should you uphold this incline.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *