Advertisements

नगर पालिका चुनाव, तरह तरह की नाराजगियां आ रही हैं सामने परेशान हैं कुछ प्रत्याशी

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : नगर की नई बस्तियों को बिकाऊ बताने वाले प्रत्याशियों को मिलेगा मुहतोड़ जवाब, जी हां ये बात हम नही कह रहे हैं बल्कि नगर की नई बस्तियों में रहने वाले लोग कह रहे हैं जिनको एक प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने पिछले चुनाव में हारने के बाद ये कहकर बदनाम किया था कि नई बस्तियों में रहने वाले अपने वोट के बदले पैसा लेते हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की दौड़ में कौन कब क्या बोल दे ये सारी बातें लोगों के दिमाग में रहती हैं और जब चुनाव आता है तो इन सारी बातों का उभरकर सामने आना भी ज़रूरी हो जाता है। पिछले नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में एक प्रत्याशी व उसके कुछ समर्थकों ने चुनाव हार जाने के बाद नगर की नई बस्तियों के मतदाताओं को बिकाऊ बताया था इतना ही नहीं इस प्रत्याशी के कुछ बिचौलियों ने बाकायदा एक रकम भी नई बस्तियों में लोगों के वोट खरीदने के नाम पर प्रत्याशी से ली थी ये अलग बात है कि वे बिचोलिये आपस मे ही इस रकम को बिना डकार लिए हज़म कर गए थे और जब उनका प्रत्याशी हार गया तो उन बिचौलियों ने हार का सारा ठीकरा नगर की नई बस्तियों पर फोड़ दिया था तब इस प्रत्याशी ने भी इन नई बस्तियों को बिकाऊ बता दिया था। उस समय शायद प्रत्याशी महोदय को ये ज्ञान नही था कि अगले चुनाव में भी उन्हें इन्ही नई बस्तियों में वोट मांगने जाना पड़ेगा। हालांकि अब चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी के सामने ये नही कहता है कि आपने हमे बिकाऊ बताया था लेकिन इन बस्तियों में रहने वाले लोग इस बात को भूल नहीं पाए हैं और प्रत्याशी के पीछे इन बातों की चर्चा मुख्य रूप से होती है कि फला प्रत्याशी ने हमे बिकाऊ बताया था। अब आगामी 4 मई को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर किसकी जीत होगी ये कहना मुश्किल है लेकिन इन महाशय को पिछली बार की तरह नई बस्तियों से इतना वोट ( जितना पिछले चुनाव में मिला था) उतना नहीं मिलेगा ये साफ तौर पर नज़र आ रहा है। चुनाव लड़ रहे किसी प्रत्याशी को इस तरह के आरोप लगाना राजनेतिक तौर पर जंहा नुकसान पहुंचाता है वंही उसकी व्यक्तिगत छवि को भी खराब कर देता है। उधर एक अन्य प्रत्याशी को नगर के एक मोहल्ले में वोट मांगने के दौरान उस समय भारी अपमान का सामना करना पड़ा जब एक व्यक्ति ने अपने दरवाजे पर आए इन प्रत्याशी महोदय को खरी खोटी सुनाते हुए बेरंग लौटा दिया और ये भी कहा कि जब वह आपके पास किसी काम से गया था तो आपने उसे बिना काम किये अपमानित कर लौटा दिया था। इतना सुनकर प्रत्याशी व उसके समर्थकों का मुंह लटक गया और बिना कोई बहस किये सब वहाँ से चलते बने।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *