वैश्य महा संगठन ने महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवादवैश्य महा संगठन ने महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
Advertisements

वैश्य महा संगठन ने महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

कानपुर : वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में भारत के इतिहास के महानतम दानी महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया गया ।
महाराज भामाशाह ने राष्ट्रभक्ति एवं दानवीरता का अप्रतिम उदाहरण स्थापित करते हुए अपनी सर्वस्व संपत्ति बेचकर राष्ट्र की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी थी । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता है जिन्होंने उनकी एक बेहद महत्वपूर्ण मांग को संज्ञान में लेते हुए महाराज भामाशाह की जीवनी भारतीय स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने के लिए बेहद सकारात्मक कदम उठाया । उनके जैसा व्यक्तित्व ना हुआ है और ना ही शायद भविष्य में कभी होगा ।
पवन गुप्ता ने कहा कि महाराज भामाशाह ने राष्ट्र धर्म की वास्तविक परिभाषा अपने अस्तित्व द्वारा पूरे वैश्य समाज एवं राष्ट्र को देने का कार्य किया। इस अवसर पर जोयेश किशोर अग्रवाल ने कहा कि इस समय भारत की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को महाराजा भामाशाह के वैभव एच प्रताप से परिचित कराना हमारा कर्तव्य है । इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , पवन गुप्ता , अरविंद गुप्ता , सुनील अग्रवाल , जोयेश किशोर अग्रवाल , रामशंकर वर्मा , मारवाड़ क्षेत्र के ओम प्रकाश प्रजापति , राम आसरे कुरील , राजा अब्दुल वहीद , नवीन गुप्ता , मुकुल साहू , मनीष महाकाल , मनीष शुक्ला , इमरान शेख , संतोष कुमार , मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

वैश्य महा संगठन ने महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
वैश्य महा संगठन ने महाराज भामाशाह का जन्मोत्सव मनाया, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *