Advertisements

संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने डब्लू टी ओ का पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ व किसान बी के यू के जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा सहित अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर विरोध सभा का आयोजन रामूवाला गणेश चौराहे पर किया गया।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/food-mothers-held-demonstration-at-haridwar-district-headquarters-and-expressed-their-pain-by-singing-songs/

 

 

इस दौरान चौराहे पर डब्ल्यू टी ओ (विश्व व्यापार संगठन )का पुतला दहन किया गया इस मौके पर अपने संबोधन में किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि भारत सरकार को विश्व व्यापार संगठन से बाहर आना चाहिए। विश्व व्यापार संगठन से कृषि को बाहर लाया जाना चाहिए । डब्लू टी ओ की शर्तें एम एस पी पर खरीद में राशन वितरण में उर्वरकों पर छूट के विरुद्ध है यदि कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

 

 

 

भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव धनेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की लंबित मांगों को तत्काल पूरा करें।मांगे पूरा न करने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के निर्देशानुसार आंदोलन के कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान निम्नलिखित मांगों पर जोर दिया गया ।भारत सरकार डब्लू टी ओ से बाहर आए तथा कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर लाया जाए, पंजाब में खनोरी सीमा पर शहीद किसान शुभकरण सिंह के परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार सी2 प्लस 50% के आधार पर एम एस पी सभी फसलों का घोषित किया जाए।

 

 

 

नया बिजली बिल 2020 रद्द किया जाए, आंदोलन के दौरान किसानों तथा किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। इस दौरान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, कामरेड वीर सिंह, नरेश सिंह, बलराम सिंह, अर्जुन सिंह, सरदार जसवंत सिंह, पलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, विकास कुमार, सरदार बलजिंदर सिंह, संदीप सिंह, सोनू, सुरेंद्र सिंह, तथा भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे

Advertisements
One thought on “संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने डब्लू टी ओ का पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *