दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल,किया गया रैफर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे तहसील क्षेत्र के ग्राम बहादर गंज निवासी पिंकू 25 पुत्र टीकाराम अपनी बाइक से ग्राम रतुपुरा में अपनी रिश्तेदारी से वापस आ रहा था। इसी बीच जब उसकी बाइक ठाकुरद्वारा अलीगंज मार्ग पर ग्राम पीलखपुर गुमानी के पास पँहुची तो एक अन्य बाइक जिसपर थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम ख़बड़िया निवासी नवनीत 25 पुत्र चंद्रपाल तथा संजय 30 पुत्र दानी सिंह सवार थे ने टक्कर मार दी।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bike-rider-dies-in-collision-with-nilgai-second-injured/
इस दुर्घटना में तीनों ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।
[…] https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/three-injured-in-collision-between-two-bikes-referred/ […]