यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नील गाय की टक्कर से बाइक सवार जीजा की मौत हो गई जबकि उसके साथ बाइक पर सवार उसका साला घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था मृतक।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/mann-ki-baat-heard-by-bjp-workers-at-lakshya-farm-house/
थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम बुढानपुर निवासी सुरजभान सिंह 48 पुत्र केवल सिंह सोमवार को अपने पुत्री की शादी के कार्ड बांटने के लिए अपनी बाइक से अपने साले विनोद पुत्र जयपाल सिंह के साथ अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक जब मुरादाबाद रोड स्थित ग्राम नाख़ूनका के पास पँहुची तो एक नील गाय ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार सूरज भान सिंह गम्भीर रूप से जबकि उसका साला मामूली रूप से घायल हो गए।घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जंहा चिकित्सकों ने सूरजभान को मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना से शादी के घर मे मातम छा गया और परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया।
[…] https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/bike-rider-dies-in-collision-with-nilgai-second-injured/ […]