यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : धोखाधडी से भूमि का बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र दिग्विजय सिंह ने एसएसपी को प्रार्थनपत्र देकर कहा था कि उसने ग्राम माधोवाला स्थित खेती की भूमि गांव के नरेंद्र सिंह पुत्र प्रवीन सिंह से चार लाख रूपए में खरीदी थी। जिसका बैनामा 23 जनवरी 2020 को करा लिया था।
उसको जून 23 में पता चला कि नरेंद्र सिंह बेची गई भूमि को फिर से दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। तब वह ठाकुरद्वारा आया और बैनामों की नकले प्राप्त की। तब उसको पता चला कि नरेंद्र सिंह ने दुबारा अमृता पत्नी तरूण कुमार , शीला देवी पत्नी जयप्रकाश सिंह, निवासी ग्राम कालेवाला तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के नाम करा दी है। उसने इस संबंध में नरेंद्र सिंह बात की तो उसने उसको गुमराह करने का प्रयास किया उसकी भूमि को नही बेचा गया हैं ।
विरेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह , महिपाल सिंह निवासी माधोवाला राहुल कुमार , जयप्रकाश सिंह निवासी कालेवाला गवाह है।इस मामले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है।
[…] धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार […]