Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : धोखाधडी से भूमि का बैनामा कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

Advertisements

कोतवाली क्षेत्र के गांव माधोवाला निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र दिग्विजय सिंह ने एसएसपी को प्रार्थनपत्र देकर कहा था कि उसने ग्राम माधोवाला स्थित खेती की भूमि गांव के नरेंद्र सिंह पुत्र प्रवीन सिंह से चार लाख रूपए में खरीदी थी। जिसका बैनामा 23 जनवरी 2020 को करा लिया था।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/complaint-to-the-police-for-throwing-the-wife-out-of-the-house-for-dowry-and-marrying-her-for-the-second-time/

उसको जून 23 में पता चला कि नरेंद्र सिंह बेची गई भूमि को फिर से दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है। तब वह ठाकुरद्वारा आया और बैनामों की नकले प्राप्त की। तब उसको पता चला कि नरेंद्र सिंह ने दुबारा अमृता पत्नी तरूण कुमार , शीला देवी पत्नी जयप्रकाश सिंह, निवासी ग्राम कालेवाला तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के नाम करा दी है। उसने इस संबंध में नरेंद्र सिंह बात की तो उसने उसको गुमराह करने का प्रयास किया उसकी भूमि को नही बेचा गया हैं ।

 

विरेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह , महिपाल सिंह निवासी माधोवाला राहुल कुमार , जयप्रकाश सिंह निवासी कालेवाला गवाह है।इस मामले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
One thought on “धोखाधड़ी करने के आरोप में एक गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *