यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उपस्थित अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं को पांच प्राण प्रतिज्ञा दिलाई ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता और प्रगति के लिए हम सबको पांच प्राण प्रतिज्ञा के सभी पांचो संकल्पों को पूरा करने के लिए मन वचन और कर्म से निष्ठा पूर्वक समर्पित भाव से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना है और देश के यशस्वी ऊर्जावान देशभक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करना है यदि देश का हर नागरिक अपने नागरिक होने के कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करता है तो इस लक्ष्य को प्राप्त करना कोई असंभव काम नहीं है राष्ट्र प्रथम है ऐसी भावना के साथ हम सभी एकता के सूत्र में बंध कर अपने राष्ट्र को उन्नति और प्रगति के मार्ग पर ले जाएं,ये हम सब का परम कर्तव्य है।
One thought on “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में दिलाई गई पंच प्रण की शपथ”