Advertisements

शिव- हनुमान मंदिर में राम श्याम के भजन सुनकर जमकर नाचे श्रद्धालु, अधिकारी भी रहे मौजूद

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील वाले शिव हनुमान मंदिर पर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उप जिला अधिकारी अजय कुमार गौतम की देखरेख में भव्य माता चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली की प्रसिद्ध राम श्याम की जोड़ी ने भजन पेश कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।

Advertisements

भजनों का आनन्द उठाते भक्त और कार्यक्रम में शामिल एस पी आरए, एसडीएम व सीओ

तहसील वाले शिव हनुमान मंदिर पर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी की देखरेख में दोपहर 3 बजे से 7:30 बजे तक एक भव्य माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस चौकी में बरेली की प्रसिद्ध राम एवं श्याम की जोड़ी ने माता के भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही राष्ट्रभक्ति के गीत पेश करने के साथ ही वहां मौजूद महिला ,पुरुष व बच्चों सैकड़ों श्रद्धालुओं को हास्य रस के द्वारा हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी अजय कुमार गौतम ,एसपी देहात संदीप मीणा ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. अर्पित कपूर ,कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह एवं कस्बा इंचार्ज सोहन पाल सिंह, अनुराग सिंघल, पूर्व पालिका सदस्य राजेंद्र चंद्र पांडे, पंकज गुप्ता , रीतेश ,शर्मा राजेंद्र शर्मा, डॉ महेंद्र सिंह चौहान सत्य प्रकाश गुप्ता पंकज गुप्ता कमलेश कुमार अनिल अग्रवाल नरेश चंद्र अग्रवाल आशीष अग्रवाल सहित भारी तादाद में शासन एवं प्रशासन के लोग भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

 चौकी जागरण के समापन के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष नवरात्र एवं रमजान के पर एक साथ आए हैं हम सबको मिलजुल कर राम रहीम की तर्ज पर एकता के साथ अपने प्रभु को मनाना है एवं राष्ट्र एवं समाज हित के लिए सभी को अग्रसारित करना है। उन्होंने कहा कि ठाकुरद्वारा के अपने अल्प कार्यकाल में ही उनको यंहा पहुंचकर अत्यंत अपनापन महसूस हुआ है जिसके लिए वह मंदिर कमेटी एवं यह मौजूद सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हैं। वह अपनी पहली पोस्टिंग वाले स्थान ठाकुरद्वारा को हमेशा अपनी स्वर्णिम मेमोरियो में रखेंगे।

 कार्यक्रम में अशोक कुमार गहलोत ,अनुराग सिंघल, संजीव कुमार अग्रवाल, राकेश गोयल , अतिन अग्रवाल ,रवि प्रकाश अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल, राजपाल सिंह कश्यप ,संध्या सिंगल , शिप्रा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, रितु अग्रवाल मीनाक्षी शर्मा ,मुदित अग्रवाल , दिनेश पुठिया , अनुज सक्सेना, प्रेम अग्रवाल, हीरालाल एडवोकेट रोहित अग्रवाल, हित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *