Advertisements

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई डोडा पोस्ट की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार

 

टिहरी : देवों की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड को नशे के सौदागरों ने मकड़जाल की तरह जल रखा है। पहाड़ी क्षेत्र हो या फिर मैदानी क्षेत्र हर जगह नशे के सौदागरों ने अपना सिंडिकेट जमा रखा है। और प्रदेश के युवाओं को नशे का आदि बना कर उत्तराखंड के भविष्य को बर्बाद करने में नशे के सौदागर झूठे हैं उसी प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के आदेश दिए, उन्हें आदेश और निर्देशों का पालन करते हुए मित्र पुलिस भी नशे के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़े बैठी है नशे के सौदागरों के खिलाफ इस विशेष अभियान में उत्तराखंड के 13 जिलों के पुलिस मुखिया द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान में लगातार पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालती हुई दिखाई दे रही है उसी क्रम में आज टिहरी पुलिस ने भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है जहां थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्याक्ति/वाहन की चेकिग की जा रही थी चैकिंग के दौरान जंगलात बैरियर मसूरी बैंड के पास से समय करीब 18.25 बजे पुलिस टीम द्वारा एक मोटर साईकिल सवार जिसकी पीठ पर पिट्ठू बैग लदा हुआ था पुलिस को देखकर वापस अगलाड पुल की तरफ भागने लगा। शक होने पर पीछा कर अभियुक्त नासिर अहमद पुत्र यासीन मोहम्मद निवासी ग्राम पलहोडी तहसील पौंटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष को कुल 13.39 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गयाI जिस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 8/15/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया I गिरफ्तार शुदा आभि0 को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Advertisements

 

पूछताछ का विवरण – अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं यह डोडा पोस्त पत्थर खोल गांव से किसी व्यक्ति से लेकर अपने घर जा रहा था अफीम डोडा पोस्त मेरे गांव में अच्छे मूल्य पर बिक सकता थाI

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

 

कीमत – कुल बरामद माल 13.39 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख रुपये है।

 

नाम पता अभियुक्त-

1. नासिर अहमद पुत्र यासीन मोहम्मद निवासी ग्राम पलहोडी तहo पोंटा साहिब थाना माजरा जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष

 

पुलिस टीम-

1 अमित शर्मा थानाध्यक्ष कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल।

2- उप निरीक्षक बलवीर सिह रावत प्रभारी चौकी नैनबाग जनपद टि0ग0

3. हेo काo 55 मेराज आलम चौकी नैनबाग थाना केंपटी

4. हेड कांस्टेबल 58 सुभाष कुमार थाना कैंपटी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *