Advertisements

 अज़हर मलिक 

Kashipur :  काशीपुर तहसीलदार पंकज चंदोला की गाड़ी पलटने से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही के किसी भी तरीके से कोई भी जनहानि नहीं हुई।

काशीपुर तहसीलदार पंकज चंदोला अपने वाहन से अजीतपुर क्षेत्र में पहुंचे जहां गाड़ी को बैक करते समय गाड़ी पलट गई जिसको रिपेयरिंग के लिए अब महिंद्रा सर्विस सेंटर में खड़ा कर दिया गया है।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/nainital/forest-department-team-took-action-against-illegal-mining-seized-2-tractors/

तहसीलदार पंकज चंदोला शनिवार शाम करीब सात बजे अपने सहकर्मियों के साथ बाजपुर रोड पर एक शिकायत का निस्तारण करने के लिए गए। वापस लौटते समय जैसे ही ग्राम अजीतपुर के पास उनकी गाड़ी पहुंची तो पीछे हटाने के चक्कर में गाड़ी सड़क से उतरकर खाई में पलट गई।

 

वापस लौटते समय जैसे ही ग्राम अजीतपुर के पास उनकी गाड़ी पहुंची तो पीछे हटाने के चक्कर में गाड़ी सड़क से उतरकर खाई में पलट गई। उस समय गाड़ी के पास से एक डंपर भी गुजर रहा था गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डंपर भी पलट गया। दोनों वाहनों की दूरी होने के चलते किसी को खरोंच तक नहीं आई।

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *