Uttarakhand landslide UpdateUttarakhand landslide Update
Advertisements

 Uttarakhand landslide Update:चंडी देवी लैंडस्लाइड

 Uttarakhand landslide Update : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर भी लैंडस्लाइड हुआ है। यहां मंदिर परिसर में बनी दुकानों के पिछले हिस्से से मलबा नीचे गिर गया है। (Uttarakhand landslide Update)  जिससे दुकानों की दीवार ढह जाने का खतरा बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने तीन दुकानों को खाली कराकर मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं चंडी देवी रोपवे को भी बंद किया गया है। एसडीएम अजय वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उनका कहना है कि एहतियातन मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाई गई है। बारिश के रुकने पर जल्द यात्रा को सुचारू कर दिया जाएगा।
Uttarakhand landslide Update
Advertisements
One thought on “ Uttarakhand landslide Update : चंडी देवी लैंडस्लाइड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *