Advertisements

Shahrukh Khan Jawan box office : शाहरुख खान Shahrukh Khan की जवान ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स records और सेट किया नया बेंचमार्क ; ओपनिंग डे कलेक्शन collection Pathan में पठान, केजीएफ़ 2 kgf 2 को भी छोड़ा पीछे

 

 

Advertisements

जैसा की उम्मीद थी, शाहरुख खान Shahrukh Khan की जवान young ने अपनी रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है । 7 september को बड़े पैमाने पर थिएटर में रिलीज हुई एटली कुमार निर्देशित जवान को न केवल फ़िल्म क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी खूब सराहा

 

 

नतीजतन जवान अपनी रिलीज़ release के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो पाई । जवान ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस box office रिकॉर्ड्स को धुंआ-धुंआ करना शुरू कर दिया है । एक ही साल में दूसरी बार शाहरुख की फिल्म, हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ा दिन लेकर आई है ।

 

Shahrukh Khan Jawan box office : रिकॉर्ड के साथ की शाहरुख खान Shahrukh Khan की जवान ने अपनी ओपनिंग

 

शाहरुख shahrukh की जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क़रीब 65.50 करोड़ का कलेक्शन collection किया । जवान अपनी रिलीज़ release के पहले दिन क़रीब 65.50 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हुई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । दिलचस्प बात ये है कि, जवान के फ़र्स्ट डे कलेक्शन collection ने शाहरुख की ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म blockbuster movie पठान blockbuster movie pathan के फ़र्स्ट डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है । हिंदी वर्जन की बात करें तो जवान के ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के फ़र्स्ट डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है ।

 

https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/shah-rukh-khan-jawan-box-office-collection-day-1-earn-75-crores-on-opening-day-net-in-india-2489770/amp#amp_tf=From%20%251%24s&aoh=16941703660863&referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com

 

Shahrukh Khan Jawan box office : हिंदी वर्जन की सबसे ज्यादा फ़र्स्ट डे कलेक्शन first day collection करने वाली टॉप 5 फ़िल्में-

केजीएफ़ 2 – 53.95 करोड़ रू

वॉर – 51.60 करोड़रू

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान – 50.75 करोड़ रू

जवान – 65.50 करोड़रू

पठान – 55 करोड़ रू

 

 

अभी तो शुरुआत है, जवान की बॉक्स ऑफिस box office पर सुनामी आना अभी बाक़ी है । उम्मीद जताई जा रही है की, अपने फ़र्स्ट वीकेंड में जवान का बॉक्स ऑफिस collection कई रिकॉर्ड्स को तोड़ देगा । दर्शकों में जवान को लेकर ज़बरदस्त क्रेज़ देखने  को मिल रहा है ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *