धूमधाम से मनाया गया भदराज देवता मेलाधूमधाम से मनाया गया भदराज देवता मेला
Advertisements

धूमधाम से मनाया गया भदराज देवता मेला

नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर भद्राज देवता का पौराणिक मंदिर है, जिसमें भाद्रपद की संक्राति पर मेला आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर भगवान बलराम के दर्शन किए और उनकी प्रतिमा पर दूध, दही, घी सहित रोट प्रसाद चढा कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की वहीं पशु धन की सुरक्षा की भी कामना की
कहा जाता है कि भगवान कृष्ण और बलराम गौ रक्षा को लेकर भ्रमण पर थे तो वे यहां भी आये भगवान कृष्ण ने नाग देवता मंदिर क्यारकुली और बलराम ने भद्राज में गौ पालकों को गौवंश की रक्षा और उनके पालने का उपदेश दिए थे‌ इसलिए भद्राज देवता को पशुधन का रक्षक देवता माना जाता है

https://www.livehindustan.com/news/new-tehri/article1-Bhadarajas-fair-celebrated-with-pomp-816225.html

Advertisements

 

मेले में ग्रामीण पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ आते हैं और सुबह भगवान बलराम का स्नान और श्रृंगार किया जाता है उसके बाद यहां पर देवता अवतरित होते हैं पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में यहां राक्षसों का उत्पात होता था जिससे रक्षा के लिए भगवान बलराम ने उनका नाश किया इन्हें पशु रक्षक देवता भी माना जाता है कहा जाता है कि इस क्षेत्र में जब भी कोई गाय या भैंस ब्याती है तो पहला दूध, घी या दही आदि चढाई जाती है जो ऐसा नहीं करता उनके उनके दूध या उसके उत्पाद खराब हो जाता है

 

 

 

Advertisements