मसूरी के होटल सीड्स रिंकमसूरी के होटल सीड्स रिंक
Advertisements

मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल के पास सीडस रिंक होटल में भीषण आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में लग गई परन्तु आग काफी भीषण थी।

 

 

Advertisements
मसूरी के होटल सीड्स रिंक
मसूरी के होटल सीड्स रिंक

 

जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का मदद के लिये बुलाया गया जिसके बाद आईटीबीपी पुलिस बल के जवान दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

 

 

मसूरी के होटल सीड्स रिंक
मसूरी के होटल सीड्स रिंक

 

वही होटल के कर्मचारी मनवीर भंडारी और दीपक कुमार ने बताया कि रात को वह होटल के स्टाफ रूम में सो रहे थे कि देर रात को होटल के मालिक अनिरुद्ध प्रताप ने उनको फोन किया कि होटल में आग लग गई है।

 

 

मसूरी के होटल सीड्स रिंक
मसूरी के होटल सीड्स रिंक

 

 

और वह अपने कमरे में फंस गए है जिसके बाद उनको निकालने के लिये होटल कर्मचारी उनके कमरे की छत से कमरे पर पहुंचे और खिड़की के शीशे को तोड कर मालिक को बाहर निकाला गया वह इस घटना में होअल का कर्मचारी घायल हो गया।

 

 

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/rajya-sabha-mp-kalpana-sunny-reached-jaspur/

 

 

करीब 5 घंटे की मषक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया गया था । भिशण आग को देखते हुए मसूरी फायर सर्विस द्वारा देहरादून से भी दो फायर टेंडर बुलाये गए। होटल के नीचे खड़ी गाड़ियों में से दो गाड़ियां भी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है।

 

 

 

 

कि होटल में पुन निर्माण का काम चल रहा था वह देर रात को शॉर्ट सर्किट से होने से पूरा हादसा हुआ है। होटल पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुका है और सड़क किनारे का हिस्सा कभी भी गिर सकता है जिससे सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा लोगो की आवजाही पर रोक लगा दी गई है।

 

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/here-a-bullet-was-fired-late-at-night-and-on-the-other-side-a-minor-childs-cheek-was-cut-with-a-blade-questions-are-being-raised-on-the-police/

 

 

 

मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ले कहा द रिंक होटल में देर रात को आग लगी थी और आग ने देखते ही देखते भीशण रूप् ले यिा जिससे होटल का काफी भाग जल कर खाक हो गया वह इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। उन्होने कहा कि सभी विभागों के द्वारा आपस में समाजस्य बनाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

 

 

 

 

 

स्थानीय लोगों की माने द रिंक काफी पुराना होटल हुआ करता है जिसमें अक्सर स्केटिंग के कई प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी और यह भारत का सबसे ऐतिहासिक स्केटिंग रिंक माना जाता था वह इस रिंक होटल में कुश्ती भी आयोजन की जाती थी।

 

 

 

 

जिसमें 70 के दशक में किंग कोंग और दारा सिंह के बीच में कुश्ती भी आयोजित हुई थी जिसको देखने के लिए मसूरी देहरादून और आसपास के लोग काफी संख्या में आते थे और इस कुश्ती को दारा सिंह ने जीता था।

 

 

 

 

Advertisements
One thought on “मसूरी के होटल सीड्स रिंक होटल में लगी भीषण आग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *