भोजपुरी सिंगर निशा को लगी गोली अफरातफरी का बना माहौलभोजपुरी सिंगर निशा को लगी गोली अफरातफरी का बना माहौल
Advertisements

भोजपुरी सिंगर निशा को लगी गोली अफरातफरी का बना माहौल

Bollywood Movies : आये दिन घटनाओं की खबर देखने को मिलती है ऐसे ही बिहार से एक मामला सामने आया है जहाँ भोजपुरी की फेमस सिंगर के कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी है जबकि जिला प्रशासन द्वारा हर्ष फायरिंग की मनाही की गयी है लेकिन ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं मनाही करने के बाद भी इसमें कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है हमेशा की तरह आये दिन हर्ष फायरिंग में घायल होने की या मौत हो जाने की घटनाए होती रहती है

शासन और प्रसाशन द्वारा इसपर रोक की बात कही  जाती है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है जिसकी वजह से लोग आये दिन इसका शिकार होते है जिसका शिकार भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) निशा उपाध्याय भी हुई है निशा उपाध्याय स्टेज पर गाना गए रही थी कार्यक्रम के दौरान ही उनपर हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) की गयी है तभी वहां अफरा तफरी का माहोल बन गया तो वही दूसरी और उनको इलाज के लिए पहले नज़दीकी अस्पताल ले गए और उसके बाद पटना में स्तिथ मैक्स हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज शुरू किया गया

इस गोली काण्ड की घटना बिहार के जनता बाजार की है सिंगर निशा द्वारा प्रोग्राम किया जा रहा था प्रोग्राम के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी और इस फायरिंग में भोजपुरी एक्टर को जा लगी गरिमात रही की इस घटना में निशा की जान नहीं गयी सूचना  मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गया आपको बता दे की निशा सारण जनपद के गरखा प्रखंड गोहर बसंत की रहने वाली है भोजपुरी गायक ने बहुत कम समय में अपनी आवाज़ से लोगों के दिलों में गजह बनानी शुरू कर दी थी काफी काम समय में काफी शोहरत और नाम कमाया है निशा द्वारा गाये गए भोजपुरी गानो ने  लोगों को उनका दीवाना बना दिया है

Advertisements

गोली काण्ड के बाद क्या कुछ कहना है निशा का

इलाज के बाद निशा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की एक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था जिसमे उन्हें गाने गाना था उसी कार्यक्रम में मेरे द्वारा उपस्थिति दी गयी और कार्यक्रम में गाने गाये जा रहे थे और मेरे गानो में लोग एन्जॉय भी कर रहे थे इसी  दौरान वहां कुछ लोग गानो पर झूमते हुए हर्ष फायरिंग करने लगे तभी उनके द्वारा की गयी फायरिंग में एक गोली  मेरे पैर में आ लगी प्रोग्राम के समय मुझे उस गोली का पता नहीं चला की मुझे कब गोली लगी कुछ समय बाद मुझे जब जलन और दर्द का अहसास हुआ तो तब मुझे पता चला की मेरे पैर में गोली लगी है तब में पूरी तरह घबरा गयी और गोली की खबर मिलते ही कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया लोग यहाँ से वहां वहां से यहाँ भागने लगे मुझे पहले तो तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा पास में स्थित अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *