गांधीनगर में नई वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, इन रूटों पर चलेगी रेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है जहां उन्होंने आज गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी आज 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली ट्रेन में सफर करेंगे। जबकि दोपहर में पीएम एक विशाल जनसमुदाय को संबोधित करेंगे।
ट्रेन की ये है खासियत
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन
सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध
ट्रेन में है कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा
हर कोच में है चार इमरजेंसी विंडो
ट्रेन में मौजूद है एक्जीक्यूटिव चेयर कार, अटेंडेट कॉल बटन,ऑटोमेटिक एंट्री-एग्जिट डोर, स्लाइडिंग डोर, ऑन बोर्ड हॉट स्पॉट वाई-फाई
इस ट्रेन के हर कोच में है बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग
आपातकालीन स्थिति के लिए हर कोच में लगी है चार लाइट