कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराजकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
Advertisements

Maharaj visited Tharali : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को थराली का भ्रमण किया बागेश्वर उपचुनाव से लौटते हुए कैबिनेट मंत्री महाराज ने बीते 3 माह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित थराली मोटरपुल का निरीक्षण किया साथ ही प्राणमती और पिंडर नदी के संगम स्थल पर मलबा जमा होने से पिंडर नदी मे बन रही झील का भी मंत्री महाराज ने निरीक्षण किया , इस दौरान उनके साथ थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/chamoli/story-maharaj-inspected-tharali-disaster-affected-area-8643988.html

कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द थराली मोटरपुल के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कराये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग को आदेश दिये वहीं पिंडर नदी मे नदी का चैनेलाइजेशन कराये जाने की बात भी सतपाल महाराज ने कही ताकि पिंडर अपने बहाव मे सके और थराली मे नदी किनारे बसी आबादी को कोई खतरा न हो

Advertisements

वहीं थराली बाज़ार के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्यवाही के खिलाफ भी एक ज्ञापन दिया और अतिक्रमण की कार्यवाही से रोजगार खत्म होने और पलायन बढ़ने का भी हवाला दिया व्यापारियों ने कहा सरकार अतिक्रमण पर कार्यवाही करे तो पहले प्रभावितो की व्यवस्था भी करे जिस पर महाराज ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण पर सरकार कोई निर्णय ले इसके लिए वे व्यापारियों का पक्ष रखेंगे

https://www.thegreatnews.in/filmi-duniya/suhana-khan-what-will-shahrukh-khans-daughter-do-if-suhana-khans-boyfriend-cheats-on-her/

वहीं बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए महाराज ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव मे बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास भारी मतो से जीतने जा रही है और बागेश्वर की जनता भाजपा के पक्ष मे अपना मन बना चुकी है

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *