Maharaj visited Tharali : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को थराली का भ्रमण किया बागेश्वर उपचुनाव से लौटते हुए कैबिनेट मंत्री महाराज ने बीते 3 माह से बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित थराली मोटरपुल का निरीक्षण किया साथ ही प्राणमती और पिंडर नदी के संगम स्थल पर मलबा जमा होने से पिंडर नदी मे बन रही झील का भी मंत्री महाराज ने निरीक्षण किया , इस दौरान उनके साथ थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
कैबिनेट मंत्री ने जल्द से जल्द थराली मोटरपुल के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कराये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग को आदेश दिये वहीं पिंडर नदी मे नदी का चैनेलाइजेशन कराये जाने की बात भी सतपाल महाराज ने कही ताकि पिंडर अपने बहाव मे सके और थराली मे नदी किनारे बसी आबादी को कोई खतरा न हो
वहीं थराली बाज़ार के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री को अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्यवाही के खिलाफ भी एक ज्ञापन दिया और अतिक्रमण की कार्यवाही से रोजगार खत्म होने और पलायन बढ़ने का भी हवाला दिया व्यापारियों ने कहा सरकार अतिक्रमण पर कार्यवाही करे तो पहले प्रभावितो की व्यवस्था भी करे जिस पर महाराज ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस प्रकरण पर सरकार कोई निर्णय ले इसके लिए वे व्यापारियों का पक्ष रखेंगे
वहीं बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए महाराज ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव मे बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास भारी मतो से जीतने जा रही है और बागेश्वर की जनता भाजपा के पक्ष मे अपना मन बना चुकी है