Advertisements

उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांगपत्र

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ठाकुरद्वारा ने खंड शिक्षा अधिकारी श्लाल वेगीश गोयल को शासन द्वारा टैबलेट में बिना सीयूजी सिम कार्ड और नंबर दिए विद्यालय स्तर की समस्त पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन और फेस रिकग्निशन उपस्थिति के विरोध में ज्ञापन दिया,जिसमें कहा गया कि जब तक सरकार सभी परिषदीय विद्यालयों को आवंटित किए गए टैबलेट के सफल संचालन हेतु सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध नहीं करती है तब तक संगठन प्रत्येक स्तर पर डिजिटलाइजेशन का विरोध करेगा और यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा और साथ ही ज्ञापन में संगठन ने मांग की यदि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनमें से किसी एक को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जो शासनादेश के अनुरूप है। आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल ने अपने कार्यालय में ज्ञापन प्राप्त किया।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/kashipur/awareness-campaign-of-kashipur-transport-department/

 

ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड ठाकुरद्वारा अध्यक्ष वीर सिंह चौहान, मंत्री त्रिवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष भूरे खां, अवधेश कुमार,उपाध्यक्ष आशीष वशिष्ठ,मनोज कुमार, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा, श्रीमती मिथलेश,मो.सुब्हान, सुमित कुमार चौहान, महेश कुमार, अशोक कुमार, नरेश चंचल आदि सहित अनेकों शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *