Advertisements

राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य ने नगर पालिका का किया निरीक्षण

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुधवार को पूजा वाल्मीकि (सदस्य राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत गठित) ने नगरपालिका कार्यालय पंहुचकर नगर पालिका परिषद कार्यालय के अभिलेख आदि का निरीक्षण किया।

 

Advertisements

 

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष के साथ (एम०एस० एक्ट-2013) के अन्तर्गत जनपद में चयनित स्वच्छकारों के पुर्नवास रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के शासन द्वारा निर्धारित वेतन भत्ते, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय ई०एस०आई० कार्ड, ई०पी०एफ० कटौती, उपकरण किट, मेडिकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ति के सम्बन्ध में एवं कर्मचारियों के पदोन्नति आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की।

 

 

 

इस दौरान आउट सोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा मांग की गई कि उनको परमानेंट किया जाए। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें जो पैसा मिलता है वह दिहाड़ी मजदूर के बराबर भी नही है जिससे उनके भरण पोषण में भारी कठिनाई हो रही है। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान सैफी, अधिशासी अधिकारी ललित कुमार सहित सभी पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *