Advertisements

कुल 1911 छात्र/छात्राओ में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

 

बलिया : स्वामी विवेकानंद युवासशक्तिकरण योजनातर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय को कुल 2192 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया। बी0ए0, बी0एस0सी0 बी0कॉम तथा बी0एस0सी0 (कृषि) के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।

Advertisements

 

 

https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/sidkul-police-cracks-down-on-thieves-three-thieves-arrested-with-8-motorcycles/

 

सोमवार को बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0कॉम तथा बी0एस0सी0 (कृषि) से कुल 1911 छात्रा/छात्राए स्मार्टफोन प्राप्त कर उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। शासन की इस व्यवस्था से छात्र- छात्राओं को अवश्य लाभ मिलेगा। शेष जो छात्र/छात्रा आज प्राप्त नही कर पाए उन्हें 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से स्मार्टफोन पुनः प्रदान किया जाएगा।

 

 

 

वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर रविंद्र नाथ मिश्र प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, और प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह नोडल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कुल 1911 छात्र/छात्राओ में स्मार्टफोन का हुआ वितरण

 

 

Advertisements
One thought on “कुल 1911 छात्र/छात्राओ में स्मार्टफोन का हुआ वितरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *