Advertisements

आर एस एल मेमोरियल इंटर कालेज में किया गया परीक्षा फल वितरण

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा फल समारोह पूर्वक वितरण किया गया। इस अवसर सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभाशीष देते हुए राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित एवं संस्कारित बालक बालिकाएं ही भारत का भविष्य है।सभी बालक बालिकाओं को संस्कारित रोजगार परक शिक्षा के माध्यम से अपने देश परिवार की उन्नति का माध्यम बनना चाहिए कठोर परिश्रम अपने कार्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। सभी विद्यार्थियों को अपने शिक्षण काल के दौरान अपने उज्जवल भविष्य के लिए कठोर परिश्रम करते हुए अच्छे संस्कारों आत्मसात करना चाहिए इस अवसर पर अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया

Advertisements

कक्षाXl-प्रियांशी प्रथम वैशाली-द्वितीय

महविश-तृतीय

कक्षा IX-नैतिक जोहरी वाल-प्रथम

अजरा-द्वितीय

शिक्षा-तृतीय

कक्षा VIII-अंश-प्रथम

मानसी-द्वितीय

पलक-तृतीय

VII-माही नूर-प्रथम

प्रशांत कुमार-द्वितीय

प्रिया-तृतीय VI-हर्षिता चौहान-प्रथम

अनुज कुमार-द्वितीय

अंबिका-तृतीय कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह, जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, पंकज कुमार, अनिल कुमार, अभय सक्सैना, अमन सक्सैना, निर्वेश कुमारी, दीक्षा कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंचल शर्मा, अनमोल अरोरा, मीनू,ज्योति कुमारी, उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *