यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : थाना भगतपुर क्षेत्र की नेपा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बथुआखेडा के समीप अलीगंज वाया ठाकुरद्वारा मार्ग पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा था, सुबह करीब साढ़े आठ बजे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही नेपा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
चौकी प्रभारी ने घटना की सूचना थाना प्रभारी भगतपुर मोहित कुमार चौधरी को दी। कुछ ही समय में थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। बाद में फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर नमूने एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास खड़े लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उस समय उसकी पहचान नहीं हो सकी। बाद में मृतक की पहचान ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतावाला निवासी वीरेंद्र 35 पुत्र सुंदर सिंह के रूप में हुई बताया गया है कि मृतक उत्तराखंड के महुआ खेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। कयास लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
[…] https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/body-of-factory-worker-found-on-roadside-on-aliganj-thakur… […]