Advertisements

भूत- प्रेत का साया दिखाकर तांत्रिक ने घर की सास बहू को बनाया अपनी हवस का शिकार

इंसान के जीवन में डर और परेशानी इंसान से क्या कुछ नहीं करा लेता जिन चीजों का जिक्र भी हमारे धार्मिक ग्रंथों में है उन पर भरोसा ना करके इंसान पाखंडी ऊपर भरोसा कर उनके बताए रास्ते पर चलने लगता है, और लास्ट में पछताने के सिवा उनके पास कुछ और रहता देश के अंदर ऐसे उदाहरण है दुकान खंडी ओके तंत्र मंत्र नमस्कार बर्बाद हो गए किसी ने अपनी आबरू से सौदा किया तो किसी ने अपनी जिंदगी की कमाई संपत्तियों से ऐसा ही मामला एक और राजस्थान से सामने आया है, जहां परेशान परिवार एक तांत्रिक के झांसे में आकर बर्बाद हो गया दरअसल परेशान परिवार अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए तांत्रिक से संपन्न किया और अपनी अपनी समस्याओं से बचने के लिए तांत्रिक से भोपाल लगाई तांत्रिक ने भूत प्रेत का बुरा साया बता कर पहले तो परिवार पर विश्वास जताया और उसके बाद भूत प्रेत के बुरे साए से बचाने के नाम घर की सास बहू को अपने हवस का शिकार बनाया, पूरा मामला राजस्थान के रायपुर कहां है जहां तांत्रिक पूजा करने के बहाने एक व्यक्ति के घर पहुंचा, और बहला-फुसलाकर महिला की अश्लील वीडियो बना ली, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, दुष्कर्मी तांत्रिक ने बाद में भैया की बहू से भी ज्यादती की
भांकरोटा थाना के एसएसओ रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 50 साल की महिला की चार साल पहले तबीयत खराब हुई थी वो मेडिकल की दुकान पर दवाई लेने गई तो जैनेंद्र नाम का युवक मिला। युवक ने महिला को बताया कि उन पर और उनके घर पर भूत-प्रेत का साया है।इलाज करवा लो नहीं तो भारी पड़ेगा।जिसके बाद महिला युवक के झांसे में आ गई।तांत्रिक युवक उनके घर पर पहुंचा। उसने महिला को कहा कि वो अपने कपड़े उतारकर पूजा करे नहीं तो उसके छोटे बेटे की मृत्यु हो जाएगी। पूजा के दौरान तांत्रिक ने महिला के अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी वीडियो के आधार पर महिला से दुष्कर्म करता रहा। इतना नहीं उससे पैसे भी ऐंठे।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *