Kashipur SK Hospital : रक्षाबंधन के अवसर पर Sk हॉस्पिटल काशीपुर के द्वारा आज मरीज में फलों का वितरण किया गया और इस वितरण कार्यक्रम में काशीपुर के तहसीलदार युसूफ अली के साथ हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा मरीज के लिए फलों के वितरण कार्यक्रम सिर्फ इसलिए रखा गया क्योंकि आज रक्षाबंधन का अवसर है और बीमारी के चलते हैं कोई बहन अपने भाई से नहीं मिल पाई कोई भाई अपनी बहन से नहीं मिल पाए इन्हीं का दर्द साझा करने के लिए आज स्टाफ के द्वारा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कुछ महिलाएं भावुक हो उठीं
आपको बता देंगे गंगा बाबा जसपुर रोड पर स्थित एस के मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल हमेशा अपने नेक कामों के चलते चर्चाओं में रहता है हमेशा गरीबों के इलाज में रियात में रखने वाले हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में बन चुका है।क्योंकि बीमारी के चलते रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कई मरीज अपने भाइयों और बहनों के पास नहीं जा पाए उन्हीं का दर्द साझा करने के लिए आज हॉस्पिटल के स्टाफ के काशीपुर तहसीलदार युसूफ अली द्वारा फलों का वितरण किया गया और उनसे परेशानियां पूछी गई मरीजों द्वारा जो परेशानियां बताई गई तहसीलदार द्वारा उन परेशानियों का त्वरित समाधान भी किया गया।
एसके अस्पताल में आयुष्मान के तहत अब इलाज भी लोगों को मिलने लगा है,
वरिष्ठ समाजसेवी राशिद फारुकी ने बताया कि आज रक्षाबंधन का सबसे पवित्र त्यौहार है इसी त्यौहार को देखते हुए हम ऐसे लोगों का दर्द साझा करने चाहते थे जो अपने भाइयों की कलाई पर राखी नहीं बांध पाई या जो भाई अपनी बहनों से अपनी कलाई पर रखी ना बांधवा पाए इसी के चलते हमने आज SK Hospital में पहुंचकर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन लगातार जारी रहेगा।
खबरों के लिया संपर्क करें अज़हर मलिक 9568044703