अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सख्त तेवरअवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सख्त तेवर
Advertisements

अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सख्त तेवर

अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सख्त तेवर मे नजर आ रहे है।

अवध खनन के विरुद्ध हो रही कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है

अवैध खनन पर खनन विभाग, हरिद्वार की सबसे बड़ी कार्यवाही, लामग्रान्ट-मुजाहितपुर  तहसील भगवानपुर क्षेत्र में रात 12 बजे 8 ट्रैक्टर अवैध परिवहन में सीज किए गए

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/in-the-name-of-sending-uncle-to-saudi-he-was-fired-for-demanding-three-lakh-money-from-nephew/

मुजाहितपुर सतीवाला-लामग्रान्ट क्षेत्र में रतमऊ नदी से अवैध खनन की शिकायत लगातार मिलती रहती थी, जिसमें विभाग द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अवैध कर्ताओ के सूत्र इतने मजबूत थे कि टीम की भनक लगते ही सभी भाग जाते थे। कल सांय 6 बजे गोपनीय सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर नदी में घुस रहे है जिसके तहत जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेने पर तत्काल फील्ड टीम को तैयार कर 5 लोग वाहन सहित गस्त हेतु भेजे गये जिसमें टीम रात 8 बजे क्षेत्र की ओर गुप्त रास्तों से पहुंची जिसकी भनक अवैध कर्ताओ को भी नही लग सकी। टीम द्वारा बन्दरजुट- लामग्रान्ट मार्ग पर अंधेरे में ट्रैक्टरों को रोकते रहे तथा उनका मोबाइल जमा करवाते रहे, जिसमें लगातार 8 ट्रैक्टर लाइन में आते पकड़े गये। टीम को देखकर आगे के 02 ट्रैक्टर अँधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे परन्तु उन्होंने पूरा उपखनिज रास्ते मे डालकर रास्ता बन्द कर दिया, जिस हेतु रात को ही मशीन मंगाकर मलवा हटाया गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने के दृष्टिगत थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना देकर चेतक टीम को बुलाया गया

https://youtu.be/eGT0Sxj8rBI

Advertisements
One thought on “अवैध खनन के विरुद्ध एक बार फिर जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार सख्त तेवर 0”
  1. […] https://www.thegreatnews.in/haridwar/once-again-district-mines-officer-pradeep-kumar-strict-attitude… ऐसे में जब छोटे किसानों को अपनी जमीन बेचने का अधिकार ही नहीं मिलेगा तो वह मुसीबत के समय क्या करेंगे। लिहाजा किसान संघर्ष समिति कल 19 अगस्त को हल्द्वानी में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेगी। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *