गौ सेवक संस्थागौ सेवक संस्था
Advertisements

वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम के गौ सेवकों ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

Go raksha dal : हरिद्वार स्थित वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम के गौ सेवक संस्था के संस्थापक पवन भगवा देश प्रेमी के साथ गोसेवक एक ज्ञापन लेकर रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे ।इस दौरान गौ सेवकों के द्वारा कुछ मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम के संस्थापक पवन भगवा देश प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भगत सिंह चौक स्थित वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम नगर निगम द्वारा बनाए गए कांजी हाउस में चल रहा है जिसको लेकर काफी लंबे समय से वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम के सेवक नगर निगम तथा प्रशासन से उक्त जगह की लीज दिए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्लीज को लेकर एक जगह से दूसरी जगह और दूसरी जगह से दूसरी जगह घुमाया जा रहा है जिसके चलते आज एसडीएम हरिद्वार पूर्ण सिंह राणा के माध्यम से जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें मांग की गई है कि घायल व बीमार पशुओं को लाने को ले जाने के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था संस्था के लिए कराई जाए साथ ही उक्त नगर निगम की भूमि पर बने कांजी हाउस की लीज वीर भगत सिंह गौ सेवा धाम के नाम पर कर दी जाए उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी ना हुई तो आने वाले समय में संपूर्ण भारतवर्ष के गौ सेवक हरिद्वार में इकट्ठा होकर अपने इन मांगों के लिए विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *