Advertisements

रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया।

 

 

Advertisements

पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे। वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहे।कलियर स्थित साबिर पाक के 755वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था रुड़की पहुंच गया।

 

 

 

 

रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कलियर रवाना किया गया। इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है जिनमे 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तानी यात्री आज सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे।

 

कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से पहुँचा रूड़की

कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से पहुँचा रूड़की

 

https://www.thegreatnews.in/bharat/viral-social-media-manipur-internet-service-restored-pictures-of-dead-bodies-of-two-students-missing-in-the-month-of-july-viral/

 

पाक जायरीनों को पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा। यह जायरीन उर्स में होने वाली प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे और चादरपोशी करेंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को पाकिस्तानी जायरीनों की वापसी होगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया।

 

Advertisements
One thought on “कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था लाहौरी एक्सप्रेस से पहुँचा रूड़की”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *