Advertisements

Bobby Kataria : 25 हज़ार का इनामी बॉबी कटारिया पर जल्द लुक आउट नोटिस, आख़िर कब होगा सलाखों के पीछे सड़क का शराबी

अज़हर मलिक

उत्तराखंड : दिल्ली के बाद अब देहरादून पुलिस भी सड़क के शराबी यूट्यूब और बॉबी कटारिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जल्दी जारी करने की तैयारी में है बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए लगातार उत्तराखंड पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, मगर बॉबी कटारिया को धरती निकल गई या आसमान में कहीं छुप गया बरहाल पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं, वहीं पुलिस कटारिया की कुल के लिए वारंट हासिल करने का भी प्रयास कर रही है। देहरादून पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया पर 11 जुलाई को मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था,

Advertisements

बॉबी कटारिया ने ट्राफिक रुकवा कर सड़क पर शराब पीकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके बाद बॉबी कटारिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी टोल भी हुए और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वह भी कटारिया के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया था, मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने बॉबी कटारिया को बुलाने के प्रयास भी के मगर वह देहरादून नहीं आया इस पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही हैं, बॉबी कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आशंका थी कि वह विदेश भाग सकता है, तो उत्तराखंड पुलिस ने पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कदी थी, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी फ्लाइट में सिगरेट पीने के मामले में बॉबी कटारिया के ऊपर एक और मुकदमा पंजीकृत कर दिया था, साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस सर्कुलर जारी भी कर दिया, अब इस मामले में देहरादून पुलिस का कहना है कि ‘हम ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है।’

दरअसल 11 अगस्त को भले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बॉबी कटारिया पर मुकदमा दर्ज किया हो लेकिन पुलिस लंबे समय बाद भी बॉबी कटारिया तक नहीं पहुंच पाई है। अभी तक पुलिस कटारिया के तमाम ठिकानों पर दबिश दे चुकी है वहीं कोर्ट में सरेंडर की सूचना पर कोर्ट के बाहर भी पुलिस का रोज पहरा है। बॉबी कटारिया पर देहरादून की सड़क पर खुलेआम ट्रैफिक रोककर शराब पीने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।अब देहरादून एसएसपी का कहना है कि जल्द ही बॉबी कटारिया के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। वहीं बॉबी कटारिया पर पहले ही 25 हजार का इनाम पुलिस ने रखा है। उधर दिल्ली पुलिस बॉबी कटारिया को एक और अन्य मामले में आरोपी बना चुकी है।

दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी देहरादून

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *