Advertisements

स्वास्थ्य योजनाओं का आम जनता को आसानी से मिल सके लाभ – सीएमएचओ डॉ. निराला

 

नवपदस्थ जिला चिकित्सा अधिकारी को बिलाईगढ़ के शासकिय और सामाजिक जनों ने गुरु घासीदास जी की प्रतिमा की भेंट

Advertisements

मेघा तिवारी

सारंगढ़ छत्तीसगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. फिरत राम निराला से आज बिलाईगढ़ और भटगांव क्षेत्र के शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों और समाज प्रमुखों ने भेट की भेंट मुलाकात के दरमियान सामाजिक जनों ने शॉल श्रीफल से उनका सम्मान किया और उन्हें बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा भेंट की। उक्त अवसर पर नवीन जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ निराला ने आगंतुकों का अभिवादन कर उनका सम्मान सहर्ष स्वीकार किया तत्पश्चात उन्होंने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया की सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन और स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मुहैया कराने का हमारा प्रथम उद्देश्य रहेगा, जल्द ही पूर्ण रूप से नया सेटअप तैयार होगा। वर्तमान में शासकीय चिकित्सालय को स्वास्थ्य सुविधा और स्वच्छता से बेहतर रखना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा। मरीजों को आसानी से चिकित्सक एवम चिकित्सा सुविधा समय में उपलब्ध हो इस पर कार्य करेंगे। नए जिले की भौगोलिक स्थिति जनसंख्या इत्यादि को देखते हुए नए 108 और अन्य वाहनों की विशेष आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि सामाजिक संस्थाएं जीवनदीप समिति विभागीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण होगा। उक्त अवसर पर प्रेस संपादक गोल्डी नायक (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी) तथा बिलाईगढ़ विधान सभा से किशोर निराला, रामसाय सिंह बघेल, रामदास जांगड़े प्रदेश प्रतिनिधि प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज, लालजी हिरवानी प्रदेश प्रतिनिधि युवा प्रकोष्ठ, महेश राम कुर्रे प्राचार्यपरसाडीह, लक्षमण जोल्हे पूर्व सरपंच, सालिकराम धृतलहरे उपाध्यक्ष प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज, डॉ प्रताप कुर्रे प्रवक्ता प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज, शनि बंजारे अध्यक्ष प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज, नरेश बौद्ध सारंगढ सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *